#ChangeBadPhoto #PanCard #PanCardImage
Aadhar Card के बाद सबसे जरूरी चीज होती है। पैन कार्ड जो कि अहम दस्तावेज के रूप में माना जाता है। छोटे से लेकर बड़े काम तक के लिए आधार ,पैन और वोटर आईडी सबसे जरूरी माना जाता है। पैन कार्ड को आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है और यह 10 नंबर का यूनिक नंबर होता है जिससे आपकी व्यक्तिगत जानकारी डाटा के तौर पर सेव होती है। कई बार पैन कार्ड बनवाते समय फोटो बहुत धुंधली या खराब हो जाती है और आपका चेहरा पहचान में ही नहीं आता।